MP में पहली बार एडवेंचर नेक्स्ट, 4 दिसम्बर को शुभारंभ

भोपाल : मध्यप्रदेश को पहली बार एडवेंचर नेक्स्ट की मेजबानी का अवसर मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह ईवेंट 4 और 5 दिसम्बर को भोपाल में होगा। अंतरराष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आगामी चार दिसम्बर को इसकी शुरूआत होगी। एडवेंचर नेक्स्ट के कार्यक्रम तथा ट्रायबल म्यूजियम और बोट क्लब पर भी होंगे।जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि आयोजन स्थल के मुख्य हॉल को ‘राजा भोज हॉल’ मार्केट प्लेस को ‘चौक बाजार’ और भोजन स्थल को ‘अन्नपूर्णा’ नाम दिया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरत् नाट्यम, मोहिनी अट्टनम, आदिवासी लोकनृत्य आदि होंगे। एडवेंचर नेक्स्ट में बायर्स, अंतरराष्ट्रीय मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि, सेलर्स, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा होटल्स, हॉस्पिटेलिटी और टूर ऑपरेटर्स के तकरीबन 200 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। आयोजन में मुख्य रूप से बी-टू-बी चर्चा होगी। एशिया में पहली बार भारत में और वह भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार एडवेंचर नेक्स्ट महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले एडवेंचर नेक्स्ट का आयोजन ‘जॉर्डन’ में हुआ था। एडवेंचर ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन (एटीटीए) का मुख्य उद्देश्य एडवेंचर ट्रेवल उद्योग को उत्तरदायी तथा स्थायी विकास के लिए व्यावसायिक रूप से अधिक दक्ष बनाना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com