मीरजापुर, 20 सितंबर (हि.स.)। हलिया क्षेत्र स्थित गडबड़ा शीतला धाम में 22 सितम्बर से लगने वाले नवरात्र मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मगर मंदिर तक पहुंचने वाले एक प्रमुख मार्ग की दुर्दशा ने भक्तों की चिंता बढ़ा दी है।
मंदिर तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं, जिनमें शिव मंदिर के बगल से होकर जाने वाले करीब तीन सौ मीटर लंबे मार्ग पर जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात से कीचड़ और जलभराव हो गया है। इस रास्ते से गुजरने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन की ओर से समय रहते इस मार्ग पर मोरम या डस्ट डाल दी जाती तो भक्तों को राहत मिल सकती थी। ग्रामीणों और दुकानदारों ने जिलाधिकारी पवन कुमार गगवार से मार्ग को शीघ्र कीचड़ मुक्त कराने की मांग की है।
इस संबंध में बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि नवरात्र मेले को देखते हुए धाम क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम तेजी से कराया जा रहा है। संबंधित मार्ग पर भी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
