नवंबर महीने का आखिरी सप्ताह इंडियन सिनेमा के लिए काफी धामाकेदार साबित हुआ है और हो भी क्यों ना इस समय साल की सबसे बड़ी फिल्म 2.0 जो रिलीज़ हुई हैं. इस फिल्म ने आते ही धमाका कर दिया और रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया. बॉक्सऑफिस पर आते ही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म छा गई है और इसकी के साथ रजनीकांत बॉक्स ऑफिस के असली ‘बाहुबली’ साबित हुए हैं.
अब तक तो फैंस के बीच 2.0 का ही क्रेज़ खत्म नहीं हुआ था कि इसी बीच 3.0 का टीज़र सामने आ गया है. जी हाँ… हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर कर 2.0 के सीक्वेल यानी ‘3.0’ का भी ऐलान किया है. इसके साथ ही फिल्म की अगली कड़ी के हीरो की भी झलक देखने को मिल गई है. वैसे कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए साफ किया है कि दर्शकों को सिनेमाघरों में ‘2.0’ साथ ही 3.0′ भी देखने को मिल जाएगा.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वही फिल्म 2.0 की बात करे तो रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. अब भी फिल्म की शानदार कमाई जारी है. आपको बता दें इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के साथ एमी जैक्सन भी नजर आएंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal