Operation Sindoor: ‘भारत ने पाकिस्तान से 4-5 जेट मार गिराए’, एयरफोर्स चीफ ने खोल दी पोल

ऑपरेशन सिंदूर….पाकिस्तान के लिए एक बुरा सपना है. पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया है. भारत से मुंह की खाकर भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दुनिया भर में खुद की शेखी बघार रहे हैं. इस बीच भारतीय वायुसेना के चीफ एपी सिंह ने पाकिस्तान की पोल खोल दी. आईएएफ चीफ ने बताया कि हमने पाकिस्तान के चार-पांच फाइटर जेट गिराए थे. पाकिस्तान को ऑपेरशन सिंदूर की वजह से भारी कीमत चुकानी पड़ी है.

दुनिया को हमसे सीखना चाहिए
आईएएफ चीफ ने कहा कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर को इतिहास में याद किया जाएगा. तीन-चार दिन में ही हमने पूरा युद्ध अपने नाम कर लिया. दुनिया को भारत से सीखना चाहिए कि युद्ध को कैसे खत्म किया जाता है. भारत पाकिस्तान के 200 किलोमीटर अंदर घुसा था. हमारी मिसाइल अचूक और अभेद्य थी. खास बात है कि पूरे ऑपरेशन में पाकिस्तान के आम लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा है.

पाकिस्तान को कितना हुआ नुकसान
आईएएफ चीफ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंह के दौरान, पाकिस्तान के चार-पांच फाइटर जेट मार गिराए थे. इसमें जेएफ-16 भी शामिल था. खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की मिसाइल प्रणाली को भी नुकसान हुआ है. हमने सी-130 को भी बर्बाद कर दिया है.

एपी सिंह ने कहा- पाकिस्तान मनोहर कहानियों की तरह सोचता है
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पता चलता है कि हम कितनी दूर तक मार सकते हैं. देश के लोगों से मैं वादा करता हूं कि जब भी देश को हमारी जरूरत होगी, हम हाजिर होंगे. पाकिस्तान को अगर लगता है कि उसने हमारे 15 जेट्स गिराए हैं तो सोचने दो. अगली बार कभी लड़ना हुआ तो वे यही सोचें कि हमारे पास 15 जेट्स नहीं है. मनोहर कहानियों की तरह सोचता है पाकिस्तान.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com