कटक के 13 थाना क्षेत्रों में तनाव, कर्फ्यू लगाया गया, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

भुवनेश्वर : राज्य के कटक में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार रात 10 बजे शहर के 13 थाना क्षेत्रों में 36 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया। यह क्षेत्र हैं-दरगाह बाजार, मंगलाबाग, कैंटोनमेंट, पुरी घाट, लालबाग, बिडानासी, मर्कतनगर, सीडीए फेज-II, मालगोदाम , बादामबाडी जगतपुर, 42 मौजा और सदर थाना।

पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह ने कहा कि हालात की विस्तृत समीक्षा के बाद कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति भंग करने या कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया ने रविवार को कटक की स्थिति की समीक्षा की और नागरिकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग केवल पुलिस वेबसाइट पर उपलब्ध प्रमाणित जानकारी पर ही भरोसा करें। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने डीजीपी को कटक में कैंप करने की सलाह दी है।

इस बीच ओडिशा सरकार ने कटक के कुछ हिस्सों में इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। गृह विभाग ने कहा कि यह कदम व्हाट्स ऐप, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफार्मों पर फैल रही अफवाहों, भड़काऊ और भ्रामक संदेशों को रोकने के लिए उठाया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार देररात शहर के दारगाह बाजार इलाके में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई थी। इसमें कटक के पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश खिलारी सहित अनेक लोग घायल हो गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com