मुख्यमंत्री तमांग ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, जीएसटी 2.0 के लिए दी बधाई

गंगटोक : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने जीएसटी 2.0 के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी और लंबित मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री तमांग ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने सिक्किम की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व, निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मजबूत समर्थन ने उन्हें एक उज्ज्वल और आत्मनिर्भर सिक्किम के निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित किया है।

मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक जीएसटी 2.0 के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और उन्होंने कहा कि यह सुधार व्यापार करने में आसानी लाने, लघु और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने, सहकारी संघवाद को मजबूत करने और नागरिकों पर कर का बोझ कम करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मई 2025 में सिक्किम राज्य के गठन की स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री का सिक्किम दौरा रद्द हो गया, फिर भी प्रधानमंत्री के उत्साहवर्धक संदेश ने प्रत्येक सिक्किमवासी के हृदय को गौरव से भर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को नवंबर 2025 के अंत में पुनः सिक्किम आने का निमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विचारार्थ ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व के दीर्घकालिक मुद्दे भी प्रस्तुत किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम की एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और निरंतर प्रगति की सराहना करते हुए इन आकांक्षाओं के लिए सकारात्मक समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और अमूल्य मार्गदर्शन में सिक्किम एक मजबूत, उद्देश्यपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से स्वर्णिम, समृद्ध और सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर होगा।——–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com