दिव्यांगजनों की हर सम्भव मदद कर रही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार : सुरेश खन्ना

विश्व दिव्यांग दिवस पर नगर विकास मंत्री ने 25 दिव्यांगजनों को बांटा कम्बल

शाहजहाँपुर। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों की हर सम्भव मदद कर रही है। यह बात प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आदर्श कल्याण द्वारा आयोजित कार्यक्रम ओ0सी0एफ0 रामलीला मैदान में कही। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने 25 दिव्यांगजनों को अपने हाथों से कम्बल वितरित किया। जिलाधिकारी की टीम उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित अन्य अधिकारीगणों ने अपने हाथों से दिव्यांगजनों को कम्बल वितरित किये। मंत्री द्वारा आंषिका गुप्ता, पियूष, को स्मृति चिन्ह, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को मेडल पहनाया गया।

इस अवसर पर सुरेश कुमार खन्ना ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब से योगी जी की सरकार आयी है, तब से उपलब्धियाँ देखने एवं सुनने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पूवर्ती सरकार में दिव्यांगजनों को 300/-रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, जिसे वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 500/- कर दिया है। इसी प्रकार दिव्यांगजनों को पूर्व में 3 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा था, जिसे अब वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले पेंषन की प्रक्रिया जटिल थी, अब उसी प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। जिससे दिव्यांगजनों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है, उनके सभी कार्य आसानी से निपट रहे हैं।

श्री खन्ना ने कहा कि जनपद में 63 हजार 626 लोगों को पेंषन की सुविधा मिल रही थी, जिसमें 18 हजार 936 नये लाभार्थी जोड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि आये हुए दिव्यांगजनों ने 4 हजार 295 लोगों ने पंजीकरण कराया है। 15 दिनों के उपरान्त इन सभी को उपकरण दे दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिषत से ज्यादा दिव्यांगजनों को जल्द ही मोटर वाली गाड़ी दिये जाने की व्यवस्था बनायी जा रही है। श्री खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के लिए कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने को तैयार है। विकलांगजनों को आवास, शौचालय, उपकरण सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से प्रदेष सरकार लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।

इससे पूर्व जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने समाज कल्याण, प्रोबेषन, पूर्ति, चिकित्सा, गन्ना, कृषि, षिक्षा, बैंक, जिला कार्यक्रम विभाग, वन, निर्वाचन, सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी तहसील द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित जो स्टॉल लगाये गये हैं, जिनका मतदाता सूची में नाम छूटा हुआ है और जो मतदाता हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वह मतदाता अपना नाम सूची में बढ़वा दें। जिलाधिकारी ने आये हुए दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित विभागों को निस्तारण करने को निर्देर्शित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की हर प्रकार की समस्या का निराकरण तत्काल किया जाये। इसमें किसी प्रकार की षिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 शिषिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0पी0 रावत, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण, दिव्यांगजनगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार सक्सेना द्वारा किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com