राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत 12 से जयपुर प्रवास पर

जयपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में 12 से 16 नवंबर तक राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे। अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान वे जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और संघ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

 

राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. भागवत 12 नवंबर रात्रि को जयपुर पहुंचेंगे। 15 नवंबर सायं 5:30 बजे एसएमएस इंडोर स्टेडियम, जयपुर में एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से “वर्तमान वैश्विक परिदृश्य एवं एकात्मक मानव दर्शन” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। 16 नवंबर को प्रातः 10 बजे, पाथेय भवन, मालवीय नगर में राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित ग्रंथ “…और यह जीवन समर्पित” के विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस ग्रंथ का प्रकाशन ज्ञान गंगा प्रकाशन, जयपुर ने किया है।

 

डॉ. भागवत अपने चार दिन के जयपुर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के विभिन्न समूहों की बैठके लेंगे और अनौपचारिक संवाद भी करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com