निर्देशक राही बर्वे की नई फिल्म ‘मायासभा’ का ऐलान

2018 में रिलीज़ हुई हॉरर-फैंटेसी फिल्म ‘तुम्बाड’ ने भारतीय सिनेमा में अपनी अनोखी कहानी, विजुअल्स और गहराई से बुनी मिथक कथा के लिए खूब सराहना पाई थी। फिल्म के निर्देशक राही अनिल बर्वे ने दर्शकों को महाराष्ट्र की एक डरावनी लोककथा से रूबरू कराया था। अब करीब सात साल बाद राही एक बार फिर रहस्य और कल्पना की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘मायासभा’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जो अपने रहस्यमय पोस्टर के कारण पहले ही चर्चा में आ चुकी है।

 

जावेद जाफरी निभाएंगे मुख्य भूमिका

 

राही अनिल बर्वे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘मायासभा’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक बूढ़ा व्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाए गहरी सांस लेता दिखाई देता है। यह किरदार कोई और नहीं बल्कि अभिनेता जावेद जाफरी हैं, जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पोस्टर में उनका लुक इतना रहस्यमयी और दमदार है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। रहस्य और रोमांच से भरपूर कहानी पोस्टर शेयर करते हुए राही ने कैप्शन में लिखा, “एक दशक पहले हमने एक पागलपन का खुलासा किया था, एक ऐसा प्रयोग जो अजीब, अथाह और अकल्पनीय था। अब वह अभिशाप टूट गया है। परमेश्वर खन्ना (जावेद जाफरी) की रहस्यमयी दुनिया आखिरकार सामने आ रही है। सोने की खोज का आनंद लें, जो अब शुरू होने वाली है।” इस कैप्शन से यह साफ है कि ‘मायासभा’ भी ‘तुम्बाड’ की तरह रहस्य, लालच और मानव स्वभाव की गहराइयों को खंगालने वाली फिल्म होगी।

 

फिल्म में जावेद जाफरी के अलावा और कौन कलाकार नज़र आएंगे, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। हालांकि, जावेद के प्रशंसक उन्हें लंबे समय बाद किसी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। राही की बहन और मशहूर कोरियोग्राफर फुलवा खामकर ने भी यह पोस्टर शेयर करते हुए भाई को शुभकामनाएं दीं। फिलहाल ‘मायासभा’ की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं हु

आ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com