जी. किशन रेड्डी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में खान मंत्रालय के मंडप का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुक्रवार से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में खान मंत्रालय के मंडप का उद्घाटन केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी करेंगे। मंत्रालय का पैवेलियन भारत के समृद्ध खनिज संसाधनों, तकनीकी प्रगति और विकसित भारत-एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान को प्रदर्शित करेगा।

 

खान मंत्रालय के मुताबिक 1,500 वर्ग मीटर में फैला ये पैवेलियन आगंतुकों को विषयगत प्रदर्शनों, इंटरैक्टिव गतिविधियों और भारत के खनन तथा खनिज क्षेत्र की उपलब्धियों और विजन को उजागर करने वाले प्रदर्शनों के माध्यम से एक गतिशील और जानकारीपूर्ण अनुभव प्रदान करेगा। इस पैवेलियन में सभी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) और मंत्रालय के अंतर्गत संबद्ध, अधीनस्थ और स्वायत्त संगठन भाग लेंगे, जिनमें राष्ट्रीय एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल), जवाहरलाल नेहरू एल्युमीनियम अनुसंधान विकास और डिजाइन केंद्र (जेएनएआरडीडीसी) और राष्ट्रीय रॉक मैकेनिक्स संस्थान (एनआईआरएम) शामिल हैं।

 

खान मंत्रालय के सचिव पीयूष गोयल ने खनन मंडप पर कहा कि पैवेलियन में भारत के खनन क्षेत्र की उपलब्धियों और एक स्थायी एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में इसके योगदान को प्रदर्शित किया जायेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com