मुंबई :महाराष्ट्र के पुणे में पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम को दो कंटेनरों की भीषण टक्कर से वाहनों में आग लग
गई। इस हादसे में 08 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवले ब्रिज पर आज शाम को एक कंटेनर का ब्रेक हो गया था, जिससे कंटेनर कई वाहनों को कुचलते हुए एक अन्य कंटेनर से टकरा गया। इसी दौरान इन दोनों कंटेनर के बीच एक कार आ जाने से कार चकनाचूर हो गई। इस अजीबोगरीब घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना में घायल करीब 25 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। दोनों कंटेनर सहित अन्य वाहनों में लगी आग की वजह से हाइवे बंद कर दिया गया है। मौके पर आग बुझाने का और राहत और बचाव कार्य जारी है। मामले की छानबीन की जा रही है, अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी
है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal