जूनियर विश्वकप के लिए झांसी के सौरभ ने भारतीय हॉकी टीम में बनाई जगह

झांसी : हॉकी इंडिया ने तमिलनाडु में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले एफआईएच जूनियर विश्वकप के लिए 18 सदस्यीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम घोषित की गई है। जिसमें झांसी नगर के युवा हॉकी सनसनी सौरभ अनान्द कुशवाहा को भी जगह मिली है। सौरभ अनान्द ने इससे पूर्व भी एशिया कप में भारत का प्रतिनधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। टीम का कप्तान ड्रेग फिल्कर रोहित को बनाया गया है।

 

सौरभ ने कुछ दिन पहले झांसी प्रवास के दौरान खेल विश्लेषक बृजेंद्र यादव से बात करते हुए बताया था कि टीम की विश्वकप को लेकर हमारे कोच श्रीजेश सर के दिशानिर्देशों के तहत टीम के सभी खिलाड़ियों ने कैंप में कड़ी मेहनत की है। भारत में आयोजित हो रहे जूनियर विश्व कप को लेकर टीम का हर सदस्य उत्साहित है।

 

दिग्गज पीआर श्रीजेश की कोचिंग में अभ्यास कर रही भारतीय टीम को पूल बी में चिली, स्विट्जरलैंड और ओमान के साथ रखा गया है। ओमान को पाकिस्तान द्वारा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर हटने के बाद विश्व कप में शामिल किया गया है।

 

भारतीय जूनियर पुरुष टीम में -गोलकीपर: बिक्रमजीत सिंह, प्रिंसदीप सिंह। डिफेंडर: रोहित, आमिर अली, अनमोल एक्का, तालेम प्रियोबार्ता, सुनील पलाक्षप्पा बेन्नूर, शारदानंद तिवारी।

 

मिडफील्डर: अंकित पाल, एड्रोहित एक्का, थौनाओजाम इंगलेम्बा लुवांग, मनमीत सिंह, रोशन कुजूर, गुरजोत सिंह।

 

फॉरवर्ड: सौरभ आनंद कुशवाह, अर्शदीप सिंह, अजीत यादव, दिलराज सिंह आदि शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com