ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली होती रही। वहीं एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

 

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान टेक शेरों में लगातार बिकवाली होती रही, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक निगेटिव सेंटीमेंट का शिकार हो गए। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.83 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,617.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 256.22 अंक यानी 1.17 प्रतिशत टूट कर 22,442.85 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.09 प्रतिशत लुढ़क कर 46,049.06 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

 

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान गिरावट का शिकार होकर बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 123.13 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,552.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 151.09 अंक यानी 1.90 प्रतिशत फिसल कर 7,967.93 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 409.99 अंक यानी 1.77 प्रतिशत टूट कर 23,180.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

 

एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है। एशिया के नौ बाजार में से छह के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि तीन सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,414.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,765 अंक के स्तर पर और गिफ्ट निफ्टी 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,933 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

 

दूसरी ओर, ताइवान वेटेड इंडेक्स 146.97 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,609.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,934.84 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 103.03 अंक यानी 0.40 प्रतिशत फिसल कर 25,827 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.16 प्रतिशत लुढ़क कर 1,268.05 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,938.29 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,503.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर

रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com