भोपाल : पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी भोपाल पहुंचे हैं। वे यहां शाम को रविन्द्र भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मनमोहन वैद्य द्वारा लिखित “हम और यह विश्व” पुस्तक के विमोचन समारोह में शामिल होंगे।
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ विमान से शुक्रवार को दोपहर में भोपाल के राजा भोज विमानतल पहुंचे और यहां से कार द्वारा सीधे राजभवन आए। राजभवन पहुंचने पर पूर्व उप राष्ट्रपति धनखड़ का राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज भवन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
धनखड़ राजभवन में कुछ समय रुकने के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे रवीन्द्र भवन पहुंचेंगे और सुरुचि प्रकाशन द्वारा आयोजित “हम और यह विश्व” पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पूज्य संत श्रीरीतेश्वर महाराज (पीठाधीश्वर, श्री आनन्दम धाम आश्रम, वृंदावन-मथुरा) आशीर्वचन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार विष्णु त्रिपाठी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि इसी साल 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। जिसमें वे संबोधन देंगे। वे रात करीब आठ बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal