शेयर बाजार में दो दिनों से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 401 अंक लुढ़का

नई दिल्‍ली : शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को विराम लगा और शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 400 अंक लुढ़क गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 124 अंक टूटा।

 

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 400.76 अंक यानी 0.47 फीसदी लुढ़कर 85,231.92 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स एक समय 444.84 अंक तक फिसल गया था। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 124.00 अंक यानी 0.47 अंक फिसल कर 26,068.15 के स्‍तर पर बंद हुआ है। पिछले दो सत्र में यह एक फीसदी यानी 282 अंक से अधिक चढ़कर 26,000 के पार पहुंच गया था।

 

कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई के सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इटर्नल के शेयर में गिरावट आई। वहीं, लाभ में रहने वाले शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और आईटीसी शामिल हैं।

 

कारोबारियों के अनुसार कमजोर वैश्विक रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से बाजार में गिरावट आई। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में उम्मीद से बेहतर गैर-कृषि वेतन आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया। इससे वैश्विक बाजारों में निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। एआई से संबंधित शेयरों में जरूरत से अधिक तेजी को लेकर चिंता ने भी वैश्विक बाजारों में निवेशकों की धारणा को कमजोर किया।

 

एशिया के अन्य शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 3.79 फीसदी, चीन के एसएसई कम्पोजिट में 2.45 फीसदी, जापान के निक्की में 225 2.40 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 2.38 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर तक गिरावट का रुख था।

 

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 446.21 अंक उछल कर 85,632.68 के स्‍तर पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 139.50 अंक की बढ़त के साथ 26,192.15 के स्‍तर पर बं

द हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com