ग्वालियर : जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हुये एक सड़क हादसे में नगर पंचायत सीएमओ बाल-बाल बच गये। बुधवार को ग्वालियर से बैराड़ आ रही सीएमओ की कार एक गड्ढे में गिर गई। दुर्घटना में सीएमओ और कार्यालय अधीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ रमेश चंद्र सगर और कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया बुधवार को अल्टो कार से ग्वालियर से बैराड़ आ रहे थे।
गोपाल तिराहे के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क केे किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। कार में बैठे नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ रमेश चंद्र सगर एवं कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन सवारों ने दोनों घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सीएमओ और कार्यालय अधीक्षक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal