टिहरी में तीर्थ यात्रियों की बस खाई में गिरी, पांच की मौत व 24 घायल

देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित कुंजापुरी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 24 लाेग घायल हुए हैं जिनमे सात लाेगाे काे अस्पतालाें में भर्तीकराया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतकाे की शिनाख्त नही हाे सकी थी।

 

जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे टिहरी नरेंद्रनगर के कुंजापुरी मंदिर में दर्शन के वाद यात्रियों को लेकर लौट रही बस ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्र नगर इलाके में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में 29 लोग सवार थे।इनमें से पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं। एसडीआरएफ के अनुसार तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश और चार घायलों को नरेंद्रनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 17 अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि बस में महाराष्ट्र व गुजरात समेत अन्य राज्यों के यात्री सवार थे। पुलिस यात्रियों की पहचान में जुटी है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com