फिल्म ‘इक्कीस’ का नया पोस्टर रिलीज, धर्मेंद्र के प्रशंसक हुए भावुक

बॉलीवुड अभिनेता अगस्त्य नंदा अपनी दूसरी फिल्म ‘इक्कीस’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों में उत्साह था और अब निर्माताओं ने एक ऐसा सरप्राइज़ पेश किया है, जिसने खासकर धर्मेंद्र के प्रशंसकों को भावुक कर दिया है। लंबे समय से अपने स्वास्थ्य के कारण सुर्खियों में रहने के बाद धर्मेंद्र की आवाज़ के साथ जारी किए गए फिल्म के नए पोस्टर ने सोशल मीडिया पर उमड़ी प्रतिक्रियाओं में एक बार फिर उनके प्रति लोगों के प्यार को उजागर कर दिया है।

 

पिता बेटे के भावुक रिश्ते की झलक

 

‘इक्कीस’ में महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य 1971 के युद्ध के युवा शहीद अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनके पिता की भूमिका दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र निभा रहे हैं, जिनका लुक और आवाज़ दोनों ही पोस्टर के साथ पहली बार सामने आए हैं। पोस्टर में धर्मेंद्र की भारी नम-सी आवाज़ गूंजती है, “मेरा बड़ा बेटा अरुण… ये हमेशा इक्कीस का ही रहेगा।” यह एक ही पंक्ति उस खामोश दर्द, गर्व और बलिदान की गहराई को बखूबी दर्शाती है, जिसे फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत करने की कोशिश कर रही है। निर्माताओं ने पोस्टर के कैप्शन के साथ लिखा, “पिता बेटों का पालन-पोषण करते हैं। महापुरुष राष्ट्र का निर्माण करते हैं। धर्मेंद्र जी एक 21 वर्षीय अमर सैनिक के पिता की भूमिका में एक भावनात्मक शक्ति हैं।”

 

ट्रेलर को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स

 

हाल ही में जारी ‘इक्कीस’ का ट्रेलर पहले ही लोगों के बीच गहरा प्रभाव छोड़ चुका है। युद्ध आधारित इस फिल्म में रोमांच, भावना और वफ़ादारी का ऐसा मिश्रण दिखाई देता है जिसकी वजह से दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। फिल्म में अगस्त्य के साथ सिमर भाटिया नज़र आएंगी अक्षय कुमार की भांजी, जो इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर में उनकी झलक को भी दर्शकों ने काफी सराहा है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में ‘इक्कीस’ का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। यह फिल्म 25 दिसंबर क्रिसमस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, और जिस तरह से प्रमोशनल कंटेंट सामने आ रहा है, यह साफ है कि फिल्म दर्शकों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव बनने

वाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com