मोदी सरकार में सिख विरासत को मिल रहा सम्मान : चुग

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर ने देश की शांति, एकता और प्रगति के लिए अरदास की तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र की निरंतर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 

चुग ने एक बयान में कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर ने जबरन धर्म परिवर्तन, अत्याचार और तानाशाही के सामने झुकने से इनकार किया और मानवता की रक्षा के लिए अपना शीश बलिदान किया। धर्म और मानवाधिकार किसी सत्ता की कृपा नहीं बल्कि हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है और गुरु साहिब की शहादत इसी सत्य की शाश्वत घोषणा है।

 

चुग ने कहा कि मोदी सरकार गुरु साहिबानों की विरासत को सम्मान देने और सिख समुदाय के गौरव को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक व निर्णायक कदम उठा रही है। पवित्र स्थलों के संरक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी और सिख समुदाय के हित में लिए गए फैसलों ने दशकों तक चली आ रही उपेक्षा की राजनीति को समाप्त किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com