यूपी में विकास की सफल दास्तां लिख रही सामूहिक विवाह योजना : डा.चन्द्रमोहन

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश में सबका साथ सबका विकास की सफलता की दस्ता लिख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष गरीब-बेटियों के विवाह के लिए ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ की शुरुआत की थी। योजना ने शुरू होने के 15 माह बाद एक सफल दास्तान लिख दी है। प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्र मोहन ने बताया कि प्रदेश भर में 21 हजार से अधिक गरीब बेटियों का विवाह किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक बेटियां भी शामिल हैं। पिछले महीने एक नवंबर को मुजफ्फरनगर में रिकार्ड 1151 बेटियों का एकसाथ विवाह संपन्न हुआ। खास बात यह रही कि इनमें से 455 अल्पसंख्यक परिवार की बेटियां थीं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिस तरह से समाज के हर वर्ग के लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई है, उससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार के प्रति सभी में विश्वास बढ़ा है। डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। पिछली विपक्षी सरकारों में सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई थीं। इन योजनाओं के जरिए सामाजिक भेदभाव की नींव रखी गयी और सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया जाता रहा, वहीं भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति के दरवाजे पर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com