फ्लेमिंगो ने कोपा लिबर्टाडोरेस जीता, पाल्मेरास को 1-0 से हराया

लिमा : फ्लेमिंगो ने शनिवार को पाल्मेरास को 1-0 से हराकर कोपा लिबर्टाडोरेस का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही दक्षिण अमेरिका की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता में फ्लेमिंगो चौथी बार चैंपियन बना और यह उपलब्धि हासिल करने वाली ब्राज़ील की सबसे सफल टीम बन गई।

 

लिमा के एस्टादियो मोन्यूमेंटल में खेले गए इस मुकाबले में सेंटर-बैक डैनिलो के दूसरे हाफ में लगाए गए हेडर ने मैच का एकमात्र और निर्णायक गोल बनाया। यह पिछले छह सीज़न में पांचवीं बार था जब फाइनल में दो ब्राज़ीलियाई क्लब आमने-सामने थे।

 

फ्लेमिंगो ने इस जीत के साथ 2021 के फाइनल में पाल्मेरास से मिली 1-2 की हार का बदला भी चुका लिया और 2025 में ट्रॉफियों की हैट्रिक की राह पर मज़बूती से आगे बढ़ गया है। टीम ने साल की शुरुआत ब्राज़ीलियन सुपर कप जीतकर की थी और अब घरेलू लीग खिताब पर कब्ज़ा करने के लिए केवल दो मैचों में दो अंकों की जरूरत है।

 

टूर्नामेंट में 2019 के बाद से फ्लेमिंगो की यह तीसरी और कुल चौथी जीत है। इसके साथ क्लब अब अर्जेंटीना के एस्तुदियान्तेस के बराबर पहुंच गया है, जबकि अर्जेंटीना के ही इंडिपेंडिएंते सात खिताबों के साथ शीर्ष पर है।

 

दूसरी ओर, पाल्मेरास 89वें मिनट में बराबरी का सुनहरा मौका गंवाने पर पछताता रह गया, जब विटोर रोके ने बेहद करीब से शॉट बार के ऊपर मार दिया। यह पाल्मेरास का शायद सबसे बड़ा मौका था, एक ऐसा फाइनल जिसमें 33 फाउल और सात पीले कार्ड दिखाए गए।

 

पहले हाफ में खेल काफी टकरावपूर्ण रहा, लेकिन बेहतर मौके फ्लेमिंगो ने ही बनाए। 15वें मिनट में ब्रूनो हेनरिक ने पहला खतरा बनाया, जिसका शॉट ऊपर चला गया। इसके बाद सामुएल लीनो ने भी बाएं फ्लैंक से काटते हुए जोरदार शॉट लगाया जो बाहर निकल गया।

 

पहले हाफ के दौरान एक बड़ी झड़प तब देखने को मिली जब पाल्मेरास के डिफेंडर ब्रूनो फुच्स ने जॉर्जियन डी अरास्काइता को गिरा दिया। इस पर फ्लेमिंगो के एरिक पुलगार ने आक्रामक प्रतिक्रिया देते हुए फुच्स को लात मारी, लेकिन उन्हें केवल पीला कार्ड मिला।

 

दूसरे हाफ में भी फ्लेमिंगो अधिक खतरनाक दिखा, हालांकि स्पष्ट मौके कम मिले। अंततः 67वें मिनट में अरास्काइता के दाएँ छोर से आए कार्नर पर डैनिलो बिना किसी दबाव के उछले और हेडर के जरिए विजयी गोल दाग दिया।

 

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com