काशी-तमिल संगमम : तमिल छात्रों का दल काशी पहुंचा, ‘हर हर महादेव’ और पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

वाराणसी : उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में मंगलवार शाम से नमो घाट पर काशी-तमिल संगमम के चौथे संस्करण का शुभारंभ होगा। इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से पहला जत्था काशी पहुंच चुका है। बनारस रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेन से उतरते ही तमिल दल का भाजपा नेताओं और स्थानीय छात्राें ने ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष और पुष्पवर्षा के साथ स्थागत किया।

 

काशी-तमिल संगमम के चौथे संस्करण के उदघाटन समाराेह में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए 216 तमिल छात्र विशेष ट्रेन से बनारस पहुंचे।यहां उनके स्वागत के लिए स्टेशन पर भाजपा के स्थानीय जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा सहित कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। काशी की पारंपरिक मेहमान नवाज़ी और भव्य स्वागत से तमिल छात्र बेहद उत्साहित और अभिभूत दिखे।

 

उल्लेखनीय है कि उत्तर और दक्षिण भारत को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने वाले इस कार्यक्रम की थीम इस बार “तमिल करकलाम” यानी “तमिल सीखें” रखी गई है। इस आयोजन में तमिलनाडु से 1400 से अधिक प्रतिनिधि काशी पहुंच रहे हैं। काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकार संयुक्त प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेंगे।

 

डेलीगेट्स का काशी भ्रमण कार्यक्रम

 

तमिल संगमम् 4.0 के पहले जत्थे में आए डेलीगेट्स सर्वप्रथम हनुमान घाट पहुंचेंगे, जहां वे गंगा स्नान, दक्षिण भारतीय परंपरा से जुड़े मंदिरों में दर्शन-पूजन तथा इतिहास से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके उपरांत प्रतिनिधि काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और मां अन्नपूर्णा रसोई में प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों को बीएचयू ले जाया जाएगा, जहां वे एकेडमिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com