मशहूर गुजराती सिंगर किंजल दवे ने की सगाई, जानिए कौन हैं उनके मंगेतर ध्रुविन शाह

लोकप्रिय गुजराती सिंगर किंजल दवे ने 6 दिसंबर 2025 को सगाई कर ली है। सगाई का आधिकारिक वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए इस खुशखबरी की घोषणा की। किंजल दवे ने एक्टर और बिजनेसमैन ध्रुविन शाह के साथ सगाई की है। यह खबर सामने आते ही उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि किंजल दवे ने अप्रैल 2018 में पवन जोशी के साथ सगाई की थी, लेकिन वर्ष 2023 में उनकी सगाई टूट गई। करीब दो साल बाद अब किंजल ने एक नई शुरुआत करते हुए 6 दिसंबर 2025 को सगाई कर ली है। 5 दिसंबर को गोलधाणा में रस्म आयोजित की गई थी और 6 दिसंबर को भव्य सगाई समारोह रखा गया था।

 

कौन हैं किंजल दवे के मंगेतर ध्रुविन शाह?

 

किंजल दवे के मंगेतर ध्रुविन शाह एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। वे एक प्रतिष्ठित बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और गुजराती फिल्मों व कंटेंट के लिए लोकप्रिय जोजो एप के फाउंडर हैं। ध्रुविन शाह मल्टी-टैलेंटेड हैं और लंबे समय से बिजनेस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। सूत्रों के अनुसार किंजल और ध्रुविन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब इस रिश्ते को उन्होंने सगाई के पवित्र बंधन से आधिकारिक रूप दिया है।

 

किंजल की अचानक सगाई की खबर से सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। गुजरात की “चार चार बांगड़ी वाली” सिंगर ने अपने नए जीवन अध्याय की शुरुआत कर दी है, जिसे उनके प्रशंसक दिल से स्वीकार कर

रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com