इस्लामाबाद : बलोचिस्तान के कुलात जिले में एक खुफिया आधारित अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) 12 विद्रोहियों को मार गिराया।
पाकिस्तान सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने आज कुछ देर पहले मीडिया को बताया कि यह अभियान शनिवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर शुरू किया गया। आईएसपीआर के अनुसार सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेरकर विद्रोहियों के ठिकाने पर प्रभावी ढंग से हमला किया। इस दौरान भारी गोलीबारी के बीच टीटीपी के 12 लड़ाके मारे गए इनके पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal