केरल के कोट्टायम में पहला जेन जी बहुउद्देश्यीय पोस्ट ऑफिस एक्सटेंशन काउंटर शुरू

कोट्टायम : भारतीय डाक विभाग ने केरल के कोट्टायम स्थित सीएमएस कॉलेज में मंगलवार काे राज्य का पहला जेन-ज़ी पोस्ट ऑफिस एक्सटेंशन काउंटर शुरू किया है। नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस आधुनिक पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन डाक सेवाओं के केरल मध्य क्षेत्र के निदेशक एनआर गिरि ने किया। खास बात यह है कि इसकी पूरी डिजाइन कॉलेज के छात्रों ने इंडिया पोस्ट के साथ मिलकर बनाई है।

 

केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार यह नया पोस्ट ऑफिस छात्रों के लिए ऐसा आरामदायक और आधुनिक माहौल देगा, जहां वे पढ़ाई, काम और डाक सेवाओं तीनों को एक ही जगह पर आसानी से कर सकें। पूरी जगह को युवाओं की पसंद के अनुसार प्रकृति-आधारित और रचनात्मक लुक दिया गया है। यहां बैठने के लिए पिकनिक-स्टाइल सीटिंग, वर्टिकल गार्डन और रिसाइकल किए गए टायरों से बनी कुर्सियां लगाई गई हैं।

 

छात्रों की सुविधा के लिए काउंटर के पास लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने के प्वाइंट बनाए गए हैं। वहीं एक अलग रीडिंग और रिक्रिएशन कॉर्नर रखा गया है, जिसमें किताबें और बोर्ड गेम्स उपलब्ध हैं। डाक सेवाओं से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए यहां बहुउद्देश्यीय काउंटर मशीन बुकिंग काउंटर, पैकेजिंग सामग्री और माई स्टैंप प्रिंटर जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

 

इस पोस्ट ऑफिस की दीवारें छात्रों और कॉलेज स्टाफ द्वारा बनाई गई कलाकृतियों से सजाई गई हैं। इन पेंटिंग्स में इंडिया पोस्ट की विरासत, कोट्टायम की सांस्कृतिक पहचान और प्रकृति से जुड़ी थीमें दिखाई देती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com