देश के लिए मॉडल मार्केटः सूरत की अत्याधुनिक ‘एलिवेटेड मार्केट’ तैयार, 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

सूरत : खेतीबाड़ी उत्पन्न बाजार समिति (एपीएमसी) ने गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश में इतिहास रचते हुए सबसे बड़ी और अत्याधुनिक ‘एलिवेटेड मार्केट’ तैयार की है, जिसका लोकार्पण 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों किया जाएगा।

 

सामान्यतः सब्जी मार्केट ग्राउंड फ्लोर पर होती है लेकिन सूरत में जमीन की कमी और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए पहली बार पूरा सब्जी बाज़ार पहली मंजिल पर तैयार किया गया है।

 

100 फुट चौड़ा रैंप- ट्रक और टेंपो सीधे पहली मंज़िल तक

 

मार्केट की सबसे खास बात इसकी अनोखी डिज़ाइन है। एयरपोर्ट की तर्ज पर यहां 100 फुट चौड़ा विशेष रैंप बनाया गया है, जिससे भारी वाहन-ट्रक, टेंपो- सीधे पहली मंज़िल पर दुकानों के सामने पहुंच सकते हैं।

 

परंपरागत मार्केट में माल उतारने-चढ़ाने में समय बर्बाद होता था और ट्रैफिक की समस्या भारी पड़ती थी, लेकिन इस नई सुविधा से किसान और व्यापारी अपना माल सीधे दुकान के दरवाज़े पर उतार सकेंगे। इससे समय और मेहनत दोनों की भारी बचत होगी।

 

भारत के कृषि मार्केट सेक्टर में यह इंफ्रास्ट्रक्चर एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।

 

108 हाई-टेक दुकानें, गोदाम और दो-दो ऑफिस—पूरी तरह बिज़नेस फ्रेंडली

 

नई एलिवेटेड मार्केट में कुल 108 बड़ी दुकानें बनाई गई हैं। हर दुकान के साथ—बड़ा गोदाम,दो ऑफिस और बाहर माल रखने की पर्याप्त जगह जैसी सुविधाएं दी गई हैं ताकि हाजिरी, बोली और व्यापार प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के हो सके।

 

15 राज्यों से जुड़ा व्यापार, 3700 करोड़ रुपये का वार्षिक टर्नओवर

 

सूरत एपीएमसी आज गुजरात की सीमाओं से बाहर निकलकर देश भर में बड़ा ट्रेडिंग हब बन चुकी है। देश के 15 राज्यों से व्यापारी यहां सब्ज़ी और फल बेचने आते हैं। हर दिन करीब 15,000 किसान–व्यापारी–फेरियाओं की आवाजाही रहती है। इसका वार्षिक टर्नओवर 3700 करोड़ रुपये है, जो पूरे गुजरात में एपीएमसी में सबसे अधिक है। यह मार्केट राज्य के अर्थतंत्र में बड़ा योगदान दे रही है।

 

कचरे से बनेगी सीएनजी—ग्रीन एनर्जी की ओर बड़ा कदम

 

सब्ज़ी मार्केट में निकलने वाले खराब सब्ज़ी और कचरे के निस्तारण के लिए मार्केट में बायोगैस प्लांट बनाया गया है। इसमें बेकार सब्जियां और कचरे को डालकर सीएनजी गैस तैयार की जाती है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह बेहद मजबूत और सराहनीय पहल है।

 

देशभर के लिए मॉडल मार्केटः एपीएमसी चेयरमैन

 

सूरत एपीएमसी के चेयरमैन और विधायक संदीप देसाई ने कहा कि सूरत एपीएमसी गुजरात की सबसे अधिक टर्नओवर वाली मार्केट है। अब यह राज्य की पहली एलिवेटेड मार्केट बनी है। 100 फुट रैंप और अन्य आधुनिक सुविधाओं से व्यापार और सरल होगा। किसानों व श्रमिकों के लिए मेडिकल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। देश के 15 राज्यों से यहां व्यापारी आते हैं, यह मार्केट पूरे देश के लिए एक मॉडल बनकर उभरेगी। इस केंद्र में कामगारों और किसानों को पूरी तरह मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाता है, ताकि छोटी–मोटी बीमारी में गरीब श्रमिकों को

आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com