अभिनेत्री आलिया भट्ट की लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रही है। इसी अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रमाण तब मिला जब वे सऊदी अरब में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल के 5वें संस्करण में शामिल हुईं। इस भव्य आयोजन में आलिया को गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फेस्टिवल में उनकी ग्लोबल मौजूदगी और प्रभाव ने उन्हें सबसे चर्चित हस्तियों में शामिल कर दिया। यह उपलब्धि न केवल उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग के लिए भी गर्व का विषय बनी।
सम्मान मिलने पर आलिया ने अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा कि गोल्डन ग्लोब्स वैश्विक मनोरंजन जगत का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है, और इसका हिस्सा बनना उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने यह भी बताया कि वे आगे भी सशक्त और प्रेरणादायक महिलाओं की कहानियां बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हैं। फिल्मों की बात करें, तो आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगी, जो 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal