एनआईए ने रामलिंगम हत्याकांड में दो फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2019 के चर्चित रामलिंगम हत्याकांड में सात वर्ष से फरार चल रहे दो मुख्य आरोपितों- मोहमद बुरहानुद्दीन और मोहमद नबील हसन को तमिलनाडु के वेल्लौर जिले के पलिकोंडा से गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके तीन सहयोगियों के. मोहिदीन, मोहमद इमरान और थमीम अंसारी को भी हिरासत में ले लिया, जिन्होंने हत्या के बाद आरोपितों को छिपाने में उनकी मदद की थी।

 

एनआईए के अनुसार, दोनों मुख्य आरोपित प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े थे और उन्होंने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रामलिंगम की हत्या की साजिश रची थी। इनपुट मिलने के बाद एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ा।

 

एजेंसी ने इस मामले की जांच मार्च 2019 में स्थानीय पुलिस से अपने हाथ में ली थी और अगस्त 2019 में आरोपपत्र दाखिल किया था। छह आरोपितों को फरार घोषित कर उन पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। अब तक पांच फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपित मोहमद अली जिन्नाह अभी भी फरार है।

 

रामलिंगम की हत्या 5 फरवरी 2019 को तमिलनाडु के थान्जावुर जिले में हुई थी। उनकी हत्या प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्यों ने बेरहमी से की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com