बॉलीवुड की ताज़ा ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है। दर्शक हो या इंडस्ट्री के बड़े सितारे हर तरफ रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस की चर्चा है। इसी कड़ी में अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी शामिल हो गए हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक लंबा और सराहनापूर्ण पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए।
फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी और तब से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। अर्जुन ने एक्स पर लिखा, “मैंने अभी ‘धुरंधर’ देखी। रणवीर ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से धमाका कर दिया। अक्षय खन्ना की करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस और दमदार एक्ट ने फिल्म को और ऊंचाइयों पर पहुंचाया। संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और बाकी सभी कलाकार बेहतरीन रहे। सारा अर्जुन की मौजूदगी बेहद सुखद थी। पूरी टीम को ढेर सारी बधाई। और सबसे बड़ा सलाम जहाज के कप्तान प्रतिभाशाली फिल्ममेकर आदित्य धर को। आपने अपने स्वैग के साथ कमाल कर दिया!”
दर्शकों को दी खास सलाह
अल्लू अर्जुन ने आगे लोगों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा, “मुझे ‘धुरंधर’ बहुत पसंद आई! बस जाइए और शो का मजा लीजिए, दोस्तों!” उनकी इस प्रतिक्रिया पर निर्देशक आदित्य धर ने आभार जताते हुए जवाब दिया, “धन्यवाद अल्लू अर्जुन गारू। आपके उदार शब्द हमारी पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखते हैं।”
बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘धुरंधर’ का तूफ़ान
फिल्म की कमाई अब भी तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ 7 दिनों में ‘धुरंधर’ ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी कमर्शियल सफलता में से एक बना देता है। रणवीर सिंह की एंट्री के बाद फिल्म को जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है, उससे साफ है कि ‘धुरंधर’ आने वाले दिनों में भी रिकॉर्ड तोड़ती
नजर आएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal