तिरुवनंतपुरम : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही भारत ने तीसरी बार किसी टीम को टी-20 सीरीज में 5-0 के अंतर से हराने का कारनामा किया। इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को भी इसी अंतर से शिकस्त दे चुकी है।
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 7 विकेट गंवाकर 160 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई।
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। उनके अलावा अरुंधति रेड्डी ने 27 और अमनजोत कौर ने 21 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से चमारी अटापट्टू, कविषा दिलहारी और रश्मिका सेवांदी ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में कप्तान चमारी अटापट्टू पवेलियन लौट गईं। इसके बाद हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने 79 रन की अहम साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। इमेशा दुलानी ने अर्धशतक लगाया, जबकि हसिनी परेरा ने 65 रन बनाए। हालांकि इनके आउट होते ही श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और टीम जीत से दूर रह गई। भारत के लिए श्री चरणी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुई।
सीरीज के पांचों मुकाबले दो वेन्यू पर खेले गए। शुरुआती दो मैच विशाखापट्टनम में और अंतिम तीन मुकाबले तिरुवनंतपुरम में आयोजित हुए। भारत ने पहले तीन मैच क्रमशः 8, 7 और 8 विकेट से जीते, जबकि चौथे मुकाबले में 30 रन और पांचवें में 15 रन से जीत दर्ज की।
सीरीज में बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा सबसे सफल रहीं। उन्होंने पांच मैचों में 80.33 की औसत से 241 रन बनाए, जिसमें 36 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने 165 रन बनाकर टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाए।
गेंदबाजी में भारत की दीप्ति शर्मा, वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने पांच-पांच विकेट हासिल किए। वहीं श्रीलंका की कविषा दिलहारी भी पांच विकेट लेकर अपनी टीम की सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal