शानदार प्रदर्शन के साथ यूपी के तुषार गगनेजा व तनीषा सिंह अगले राउंड में

43वीं योनेक्स सनराइज जूनियर (अण्डर-19) नेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप

लखनऊ। यूपी के तुषार गगनेजा व तनीषा सिंह ने 43वीं योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल जूनियर (अण्डर-19) नेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली। इसी के साथ यूपी के सातवीं वरीय अभ्यांश सिंह व समृद्धि सिंह ने पहले दौर में बाई मिलने के बाद अगले दौर में पहुंच गए। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में खेली जा रही चैंपियनशिप में बालिका सिंगल्स के पहले दौर में बाई पाने वाली 11वीं वरीय यूपी की मानसी सिंह ने दूसरे दौर में आंध्र प्रदेश की डोलमा तमांग को 21-8, 21-6 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई जबकि मेजबान शैलजा शुक्ला ने पहले दौर में जम्मू कश्मीर की कृष्णा महाजन को 21-9, 21-7 से और दूसरे दौर में मिजोरम की लालरिनई को 21-5, 21-9 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

आज के परिणामों में बालक डबल्स के राउंड 64 में यूपी के अंकुर धीमान व गौरव नमन सिंह और बालकेसरी यादव व सूरज लामा की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली। मिक्स डबल्स के राउंड 64 में यूपी के तुषार गगनेजा व तनीषा सिंह ने मध्य प्रदेश के अमन रैकवार व अदिति वर्मा को 21-11, 21-15 से हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला मिजोरम के वी.जोसेफ व लालरिनई की जोड़ी से होगा। यूपी के सातवीं वरीय अभ्यांश सिंह व समृद्धि सिंह को पहले दौर में बाई मिली। दूसरे दौर में उनकी टक्कर अयान राशिद व तस्नीम मीर से होगी। वहीं आसाम के सूरज गोआला व माइनी बरूआ ने कर्नाटक के अनिरूद्ध राजीव व श्रुति को 21-15, 21-11 से, तमिलनाडु के केएस मुरूगप्पा व सानिया सिकंदर ने दिल्ली के ईशान दुग्गल व मानसी ढौंढियाल को 23-21, 21-13 से हराया, कर्नाटक के सीएस साकेत व अनन्या प्रवीण ने यूपी के शुभम व रूद्राणी जायसवाल को 21-13, 19-21, 21-14 से, उत्तराखंड के सिरीश बिष्ट व प्रियंका कनवाल ने गुजरात के कुनाल सोकर व रेहांशी बिष्ट को 21-18, 21-18 से हराया।

बालक डबल्स के राउंड 64 में यूपी के अंकुर धीमान व गौरव नमन सिंह और बालकेसरी यादव व सूरज लामा को पहले दौर में बाई मिली। बालिका सिंगल्स के राउंड 128 पहले दौर में बाई पाने वाली शीर्ष वरीय एयर इंडिया की आकर्षी कश्यप ने दूसरे दौर में पश्चिम बंगाल की महक मल्लू को 21-8, 21-8 से हराया। यूपी की शैलजा शुक्ला ने पहले दौर में जम्मू कश्मीर की कृष्णा महाजन को 21-9, 21-7 से और दूसरे दौर में मिजोरम की लालरिनई को 21-5, 21-9 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। गुजरात की गैर वरीय तस्नीम मीर ने पहले दौर में बाई पाने के बाद दूसरे दौर में नौवीं वरीय कर्नाटक की मेधा शशिधरन को 21-16, 21-17 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। पहले दौर में गोवा की शचि को 21-11, 21-13 से हराने वाली यूपी की आरूषी सिंह को दूसरे दौर में आंध्र प्रदेश की के.प्रीति ने 21-6, 21-8 से हराया। पहले दौर में बाई पाने वाली 11वीं वरीय यूपी की मानसी सिंह ने दूसरे दौर में आंध्र प्रदेश की डोलमा तमांग को 21-8, 21-6 से हराया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com