IPL Auction 2019 : बड़े क्रिकेटरों को नहीं मिले खरीददार

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2019 के लिए जयपुर में चल रहे खिलाड़ियों की नीलामी में कई बड़े नामों को कोई खरीददार नहीं मिला। इनमें सबसे बड़ा नाम भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह और श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का रहा। इन दोनों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, सौरभ तिवारी, रिद्धीमान साहा, कुशल परेरा, विनय कुमार, केन रिचर्ड्सन, मोर्नी मोर्कल शामिल हैं।

इनके अलावा मनोज तिवारी, चेतेश्वर पुजारा, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल को लेकर भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स को भी कोई खरीददार नहीं मिला। नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन भी रहे। जॉर्डन की आधार राशि 01 करोड़ थी। नये खिलाड़ियों में मनन वोहरा, सचिन बेबी, अंकित बवाने, अऱमान जाफर, अक्षदीप नाथ, आयूष बदानी और जलज सक्सेना को टीम से जोड़ने को लेकर कोई फ्रेंचाइजी उत्सुक नहीं दिखी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com