IPL Auction : वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे की लगी लॉटरी, बड़े खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

जयपुर : पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में खेलने जा रहे हरफनमौला खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने जयपुर में जारी आईपीएल नीलामी में इतिहास रच दिया है। अनजान चेहरे वरुण को किंग्स एकादश पंजाब ने 8 करोड़ चालीस लाख रुपये में खरीदा है। वरुण(आधार राशि 20 लाख) के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (आधार राशि 20 लाख) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा। वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हुए वरुण पर क्रिकेट के पंडितों की नजर पड़ी थी। इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेलते हुए वरुण ने सिर्फ 4.7 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे, जो इन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाता है। इस प्रदर्शन के चलते ही वह तमिलनाडु की टीम में जगह बनाने में सफल हुए थे। सोने पर सुहागा वाली बात यह कि उन्होंने इस दौरन 9 मैच में 22 विकेट अपने नाम किए थे।

दूसरी तरफ, पिछले साल अपना प्रथम श्रेणी मैचों में पदार्पण करने वाले शिवम दुबे इस रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बावजूद चर्चा में छाए हैं। मुंबई टी20 लीग के एक मैच में प्रवीण ताम्बे के एक ओवर में 32 रन ठोके थे। अपने छोटे से करियर में ही शिवम कई बार मुंबई की टीम को मुसीबत से बाहर निकाल चुके हैं। 13 टी20 मैच खेल चुके शिवम का स्ट्राइक रेट 147.12 का है। इसके अलावा, सरफराज खान को मात्र 25 लाख मिले। सरफराज को दिल्ली ने 25 लाख रुपये में खरीदा। जबकि अनमोलप्रीत सिंह को 80 लाख में मुम्बई ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, मनन वोहरा, सचिन बेबी, अंकित बवाने, अऱमान जाफर, अक्षदीप नाथ, आयूष बदानी और जलज सक्सेना को कोई खरीददार नहीं मिला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com