सत्ता में आते ही कमलनाथ ने लिया बड़ा फैसला, 26 कलेक्टरों समेत 42 अफसरों के किये तबादले

मध्य प्रदेश में सत्ता संभालने के साथ ही राज्य के नए नवेले मुख्यमंत्री कमलनाथ अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. पहले राज्य में किसानों की कर्ज माफी और फिर पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक के बाद अब कमलनाथ ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरुवार देर रात मध्य प्रदेश शासन ने 26 जिलों के कलेक्टरों समेत कुल 42 अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए. इस क्रम में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के डीएम का भी तबादला कर दिया है.

राज्य सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछली सरकार के नजदीकी अफसरों पर ही तबादले की गाज गिराई है. आपको बता दें कि इस तबादले के संकेत कमलनाथ पहले भी कई बार चुनाव प्रचार के दौरान दे चुके थे. तब कमलनाथ कहते थे 11 के बाद 12 तारीख भी आएगी. माना जा रहा है कि शिवराज सरकार के करीबी अफसरों से कमलनाथ तब से ही नाराज थे और सही वक्त का इंतजार कर रहे थे और 17 दिसंबर को शपथ लेने के चौथे ही दिन कमलनाथ ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी.

तबादले वाले कलेक्टरों की सूची

-बालाघाट कलेक्टर दुर्ग विजय सिंह को अपर सचिव, मंत्रालय

-ग्वालियर कलेक्टर अशोक वर्मा को अपर सचिव,मंत्रालय

-सतना कलेक्टर राहुल जैन को संचालक नगर एवं ग्राम निवेश दिया गया

-झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना को होशंगाबाद कलेक्टर बनाया गया

-बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्रा को उप सचिव, मंत्रालय

-मंदसौर कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को रीवा कलेक्टर बनाया गया

-नरसिंहपुर कलेक्टर अभय वर्मा को महिला एवं बाल विकास में उप सचिव

-मुरैना कलेक्टर भरत यादव को ग्वालियर कलेक्टर बनाया गया

-शिवपुरी कलेक्टर शिल्पा गुप्ता को उप सचिव, मंत्रालय

-सिवनी कलेक्टर गोपाल चन्द्र को खरगोन कलेक्टर बनाया गया

-सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार को उप सचिव, मंत्रालय

-दतिया कलेक्टर वीरेंद्र सिंह को उप सचिव, मंत्रालय

-सागर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को उप सचिव, मंत्रालय

-होशंगाबाद कलेक्टर प्रियंका दास को मुरैना कलेक्टर बनाया गया

-सीहोर कलेक्टर तरुण पिथोड़े को बैतूल कलेक्टर बनाया गया

-भिंड कलेक्टर धनराजू.एस को मंदसौर कलेक्टर बनाया गया

-रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल को सागर कलेक्टर बनाया गया

-छिंदवाड़ा कलेक्टर वेद प्रकाश को उप सचिव, मंत्रालय

-खरगोन कलेक्टर शशि भूषण सिंह को उप सचिव, मंत्रालय

-बुराहनपुर कलेक्टर सत्येंद्र सिंह को सतना कलेक्टर बनाया गया

-अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को सीहोर कलेक्टर बनाया गया

-श्योपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को उप सचिव, मंत्रालय

-दमोह कलेक्टर विजय कुमार जे  को उप सचिव, मंत्रालय

-अनूपपुर कलेक्टर अनुग्रह पी को शिवपुरी कलेक्टर बनाया गया

-गुना कलेक्टर बी विजय दत्ता को उप सचिव, मंत्रालय

-डिंडोरी कलेक्टर मोहित बुंदस को राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल

इसके अलावा कई जिलों के अपर कलेक्टरों और अपर आयुक्तों को भी इधर से उधर किया गया है.

पुलिस विभाग का अगला नंबर

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों के बाद अब अगला नबंर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसरों का माना जा रहा है. बुधवार को डीजीपी के साथ बैठक के बाद कमलनाथ ने इसके संकेत भी दिए थे. बैठक से बाहर आने के बाद कमलनाथ ने बताया था कि जो पुलिस अफसर 5 या 7 सालों से एक ही जगह जमे हैं उनका तबादला किया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com