IPL 2019 में मुंबई इंडियंस से खेलेंगे जयंत यादव, पिछले तीन साल से थे दिल्ली के साथ

ऑफ स्पिनर जयंत यादव 2019 में होने वाले आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ‘ट्रेडिंग विंडो’ के तहत इस फ्रेंचाइजी टीम को सौंपा है. यह 28 साल का खिलाड़ी 2015 से दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़ा था, लेकिन उन्होंने केवल दस आईपीएल मैच ही खेले. जयंत ने चार टेस्ट और एक वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इनमें से आखिरी मैच उन्होंने फरवरी 2017 में खेला था.

आईपीएल की ‘ट्रेडिंग विंडो’ 2019 सत्र के शुरू होने से 30 दिन पहले तक खुली रहेगी. जयंत घरेलू क्रिकेट में हरियाणा से खेलते हैं और उन्होंने हाल में श्रीलंका में एमर्जिंग टीम कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

मुंबई इंडियंस (MI)

राहुल चाहर 1.90 करोड़ रुपये, अनुकूल रॉय 20 लाख, मयंक मार्कंडेय 20 लाख, रसिक सलाम 20 लाख, बेन कटिंग 2.20 करोड़, कीरोन पोलार्ड 5.40 करोड़, जेसन बेहरेनडॉर्फ 1.00 करोड़, मिशेल मैक्लेनघन 1.00 करोड़, आदित्य तारे 20 लाख, रोहित शर्मा 15.00 करोड़, युवराज सिंह 1.00 करोड़, क्विंटन डि कॉक 2.80 करोड़, सिद्धेश लाड 20 लाख, इविन लुईस 3.80 करोड़, सूर्यकुमार यादव 3.20 करोड़, एडम मिल्ने 75 लाख, क्रुणाल पंड्या 8.80 करोड़, लसिथ मलिंगा 2.00 करोड़, बरिंदर सरां 3.40 करोड़, हार्दिक पंड्या 11.00 करोड़, जसप्रीत बुमराह 7.00 करोड़, पंकज जायसवाल 20 लाख, ईशान किशन 6.20 करोड़, अनमोलप्रीत सिंह 80 लाख, जयंत यादव 50 लाख

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

पृथ्वी शॉ 1.20 करोड़ रुपये, मंजोत कालरा 20 लाख, कॉलिन मुनरो 1.90 करोड़, ईशांत शर्मा 1.10 करोड़, जलज सक्सेना 20 लाख, ट्रेंट बोल्ट 2.20 करोड़, शिखर धवन 5.20 करोड़, अमित मिश्रा 4.00 करोड़, हर्षल पटेल 20 लाख, राहुल तेवतिया 3.00 करोड़, क्रिस मॉरिस 11.00 करोड़, हनुमा विहारी 2.00 करोड़, कॉलिन इनग्राम 6.40 करोड़, कैगिसो रबाडा 4.20 करोड़, अक्षर पटेल 5.00 करोड़, बंडारू अयप्पा 20 लाख, अंकुश बैन्स 20 लाख, श्रेयस अय्यर 7.00 करोड़, कीमो पॉल 50 लाख, अवेश खान 70 लाख, नाथू सिंह 20 लाख, शेरफेन रदरफोर्ड 2.00 करोड़, ऋषभ पंत 15.00 करोड़, संदीप लामिछाने 20 लाख

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com