ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस बोले- बुमराह जैसी गेंदबाजी तो किसी किताब में भी नहीं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और कहा है कि भारत का यह गेंदबाज आमतौर पर की जाने वाली तेज गेंदबाजी के मायनों से हट कर है. तेज गेंदबाज बुमराह इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. लिली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बुमराह रोचक गेंदबाज हैं. वह काफी शॉर्ट रन-अप के साथ आते हैं.’

लिली ने कहा, ‘वह पहले चलते हैं और फिर शॉर्ट रन-अप से गेंद फेंकते हैं. उनके हाथ सीधे रहते हैं. उनकी गेंदबाजी किसी भी किताब में नहीं सिखाई जा सकती. इसलिए वह मुझे अपने समय के एक और गेंदबाज की याद दिलाते हैं, जो हम सभी से अलग था, वो हैं जैफ थॉमसन.’ लिली ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘वह हालांकि थॉमसन की तरह तेज नहीं हैं, लेकिन उनसे इस तरह मिलते जुलते हैं कि यह दोनों तेज गेंदबाजी की आम परिभाषा से हटकर खेलते हैं.’

बुमराह ने पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट चटकाए हैं. दूसरे टेस्ट में भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के फैसले पर लिली ने कहा कि भारत से इस समय अच्छे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह देखना अच्छा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ तेज गेंदबाजों की बात नहीं है भारत इस समय अच्छे तेज गेंदबाज निकाल रहा है.’

लिली ने कहा, ‘वह तेज गेंदबाजी में शानदार हो गए हैं और अब उन्हें चार गेंदबाज चुनने हों तो वह चुन सकते हैं. मैंने जितना भी उन्हें देखा है उसमें पाया है कि वह काफी अच्छे टेस्ट गेंदबाज हैं. पहले दो मैचों में उन्होंने जो गेंदबाजी की वो शानदार थी.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com