नई दिल्ली : चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। वांग यी आज सुबह भारत के तीन दिवसीय दौर पर यहां पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वांग यी का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि भारत-चीन संबंध भारत की विदेश नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दो प्रमुख देशों के रूप में, द्विपक्षीय रूप से और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग का विस्तार हमारे पारस्परिक हित में है। कोविंद ने कहा कि भारत पारस्परिक विश्वास और समझ के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और एक-दूसरे की चिंताओं, आकांक्षाओं और संवेदनाओं पर उचित विचार के साथ चीन के साथ अपनी सतत भागीदारी के लिए तत्पर है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal