भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। इस लिहाज़ से दोनों ही टीमों के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सीरीज़ में बढ़त बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वैसे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और उसने इस मैदान पर पिछले 37 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। कोहली एंड कंपनी की नज़र बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर इस सूखे को खत्म करने पर होगी। 

कोहली एंड कंपनी ने एडिलेड में पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में शानदार शुरुआत की थी लेकिन मेजबान टीम ने पर्थ में दूसरा टेस्ट जीत सीरीज में बराबरी कर ली। भारत की निगाहें अब मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में अपराजेय बढ़त बनाने पर रहेगी लेकिन उसकी यह राह आसान नहीं होगी क्योंकि इस मैदान पर उसका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।

ऐसा रहा है मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने अब तक मेलबर्न में 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 2 में जीत मिली जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसके उलट ऑस्ट्रेलिया ने यहां 110 टेस्ट मैच खेले जिनमें से उसे 63 में जीत मिली जबकि 37 में हार का सामना करना पड़ा और 10 मैच ड्रॉ रहे है।

8 साल पहले इस मैदान पर हारा था ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड कितना अच्छा है इसका पता इस बात से चलता है कि उसे इस मैदान पर पिछली हार 2010 में मिली थी। इंग्लैंड ने 2010 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 157 रनों से हराया था। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने यहां 7 मैचों में से 5 मैच जीते जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे।

भारत ने मेलबर्न में पिछली जीत 1981 में दर्ज की थी इसके बाद से वह यहां 7 मैच खेल चुका है जिनमें से 5 मैचों में उसे हार मिली जबकि उसके 2 मैच ड्रॉ रहे।

मेलबर्न में 37 साल पहले जीता था भारत 

भारत ने मेलबर्न में पिछली टेस्ट जीत फरवरी 1981 में दर्ज की थी। सुनील गावस्कर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ग्रेग चैपल की ऑस्ट्रेलियाई टीम को 59 रनों से हराया था। पहली पारी में शतक लगाने वाले गुंडप्पा विश्वनाथ (114) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

मेलबर्न में टेस्ट मैचों में भारत का प्रदर्शन

जनवरी 1948 ऑस्ट्रेलिया 233 रनों से जीता

फरवरी 1948 ऑस्ट्रेलिया पारी और 177 रनों से जीता

दिसंबर 1967 ऑस्ट्रेलिया पारी और 4 रनों से विजयी

दिसंबर 1977 भारत 222 रनों से जीता

फरवरी 1981 भारत 59 रनों से विजयी

दिसंबर 1985 टेस्ट मैच ड्रॉ

दिसंबर 1991 ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता

दिसंबर 1999 ऑस्ट्रेलिया 180 रनों से विजयी

दिसंबर 2003 ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता

दिसंबर 2007 ऑस्ट्रेलिया 337 रनों से विजयी

दिसंबर 2011 ऑस्ट्रेलिया 122 रनों से जीता

दिसंबर 2014 टेस्ट मैच ड्रॉ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com