Nobel पुरस्कार विजेता मलाला ने फिल्म ‘जीरो’ को सराहा

नई दिल्ली : नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की फिल्म जीरो देखने के बाद ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की है। मलाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर एक वीडियो साझा कर कहा, ‘हेलो शाहरुख खान, आपकी फिल्म देखने का अनुभव अच्छा रहा। यह बहुत मनोरंजक था और मेरे पूरे परिवार ने इसे पसंद किया।’ मलाला शाहरुख खान की फैन हैं और इससे पहले भी उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि आनन्द एल. राय के द्वारा निर्देशित फिल्म जीरो में शाहरुख खान ने एक 38 साल के बौने व्यक्ति का किरदार निभाया है, जिसका नाम ‘बउआ सिंह’ है। उसकी शादी नहीं हो पा रही है। अनुष्का शर्मा भी इस फिल्म में एक चुनौतीपूर्ण किरदार में हैं, जो ‘सेरेब्रल पाल्सी’ नामक बीमारी से पीड़ित हैं। इस फिल्म में अनुष्का के किरदार का नाम आफिया है। फिल्म में कैटरीना कैफ बबिता कुमारी नाम की एक सुपर स्टार की भूमिका में हैं, जिसके प्यार में ‘बउआ’ दीवाना है। फिल्म की कहानी मेरठ के रहने वाले एक छोटे कद के बउआ की है, जो कद से जरूर छोटा है लेकिन उसका दिल बहुत बड़ा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com