लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक दशक बाद नए रूटों पर ऑटो टेम्पो के परमिट जारी करने के लिए सर्वे शुरू कर दिए गये हैं। आरटीओ प्रशासन ए.के. सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में नए परमिट खोलने पर विचार करने की बात कहीं गई थी जिस पर परिवहन विभाग मंथन कर रहा है। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए थे कि मेट्रो रूट से टेम्पो का परमिट बंद किया जाए ताकि इस रूट पर जाम की स्थिति खत्म हो सके। यहीं नहीं अमीनाबाद से टेम्पो स्टैंड खत्म करके अन्य कहीं स्टैंड बनाए जाने की भी बात बैठक में रखी गई है। उन्होंने बताया कि नए रूटों पर सर्वे शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही परिवहन विभाग सर्वे की रिपोर्ट सौंपेगा तभी संख्या के आधार पर ऑटो टेम्पो परमिट के आवेदन लिए जाएंगे।
गौरतलब है कि राजधानी में दस मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा का संचालन बंद कर दिया गया है। इसलिए अब लोगों को दफ्तर के साथ अन्य जगह आने-जाने के लिए दिक्कतें हो रहीं हैं। इसलिए जिलाधिकारी ने गत दिवस परिवहन विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर ऑटो टेम्पो के परमिट जारी करने पर विचार करने को कहा था। इसके अलावा ऑटो टेम्पो के परमिट जारी करने के लिए कई वर्षों से ड्राइवरों के अलावा अन्य लोग भी मांग कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal