प्रियांशु के आतिशी शतक से आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर फाइनल में

14वां अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता

फाजिलनगर (कुशीनगर) : मैन ऑफ द मैच प्रियांशु श्रीवास्तव (150) की आतिशी शतकीय पारी की सहायता से आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने 14वें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में अखिल इन्फ्रा लखनऊ को 334 रन के भारी अंतर से रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली। पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर के राज मालती स्टेडियम पर खेली जा रही प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में अखिल इन्फ्रा के कप्तान शुभांश कुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।

आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने पहले बैटिंग करते हुए धुआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट गवांकर 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रियांशु श्रीवास्तव (150 रन, 78 गेंद, 23 चौके, सात छक्के) की आतिशी पारी खेली। उनके साथ अमर चौधरी (77 रन, 28 गेंद, चार चौके, 9 छक्के) और विपिन चंद्रा (54 रन, 21 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़े. पार्थ मिश्रा (43 रन, 16 गेंद. 5 चौके, तीन छक्के) राहुल यादव (29) व रवि सिंह (23) ने भी उम्दा पारियां खेली. अखिल इन्फ्रा लखनऊ से धर्मेन्द्र कुमार ने सात ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट, विकासदीप यादव ने छः ओवर में 102 रन देकर दो विकेट झटके। नवनीत व विकास सिंह को एक-एक विकेट मिले।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखिल इन्फ्रा की पूरी टीम 14.5 ओवर में 98 रन पर ही सिमट गयी। सलामी बल्लेबाज राजेन्द्र बिष्ट (52 रन, 41 गेंद, आठ चौके व दो छक्के) की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके बाद अभिनव दीक्षित (14) और अमित चोपड़ा (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। फाजिलनगर से अयान चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट झटके। जमशेद आलम,ने 3.5 ओवर में एक मेडन फेकते हुए 28 रन देकर तीन विकेट झटके। अटल बिहारी राय ने दो जबकि प्रशांत श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिए। फाजिलनगर के प्रियांशु श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार में पांच हजार व ट्राफी मुख्य अतिथि एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उत्तर प्रदेश अरबिंद कुमार पाण्डेय व संजय तिवारी (एआरटीओ रायबरेली) ने संयुक्त रूप से दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com