बस स्टैंड के समीप फल का ठेला लेकर घर को लौट रहे एक युवक को स्कूली वैन ने रौंद दिया। गंभीर घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद उसे देखने जा रहे युवकों की कार एक ट्रॉली से टकरा गई। जिस वजह से कार सवार एक युवक की भी मौत हो गई। घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम छह बजे सारिफ पुत्र लतीफ (28) वार्ड नंबर पाच रोज की तरह अपना ठेला लेकर घर की ओर जा रहा था। वह जैसे ही बस स्टैंड के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूली वैन संख्या यूके 04 टी ए 1978 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे सीएचसी कालाढूंगी लाया गया। यहां से हल्द्वानी रेफर करने पर उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने स्कूल वैन चालक सुभाष जोशी पुत्र जगदीश चंद्र 42 को हिरासत में लिया है तथा स्कूल वैन को भी कब्जे में लिया है। वहीं सिर्फ हादसे की सूचना पर सरीफ के करीबी व कुछ रिश्तेदार मिलाकर कुल पाच लोग कार से उसे देखने के लिए निकले थे। इस बीच चकुलवा के पास कार ट्राली से टकरा गई। सभी को उपचार के लिए हल्द्वानी लाया गया। इसमें से कार सवार कालाढूंगी निवासी आमीन पुत्र कफील को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि चार अन्य का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आमीन का शव मोर्चरी भिजवा दिया है।