शरद कुमार की घातक गेंदबाजी से मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा सेमीफाइनल में

14वां अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता

फाजिलनगर : मैन आफ द मैच शरद कुमार (22 रन देकर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की सहायता से मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा ने चौदहवें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल में एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब दिल्ली को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर के राज मालती स्टेडियम में खेले जा रहे प्रतियोगिता के इस मैच में एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब दिल्ली के कप्तान शाबिक आलम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 28.1 ओवर में सभी विकेट गवांकर 155 रन बनाये। इसमें सुमित चिकारा ने 35 रन (29 गेंद, पांच चौका व एक छक्का), प्रवीन कुमार ने 33 रन (18 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) के बाद जियाउल हक ने 30 रन व शाबिक आलम ने 29 रन का योगदान दिया. मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा से शरद कुमार ने छह ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 22 रन देकर चार विकेट और रवि ने 6.1 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट, झटके। अंकुश नागर, नावेद व मेहुल सिंह को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा ने 29.2 ओवर में सात विकेट गवांकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। जीत में मोहित कुमार (नाबाद 64 रन, 71 गेंद, आठ चौके, दो छक्के) ने अर्द्धशतक जड़ा। वही परबिंदर सिंह (26 रन, 11 गेंद, तीन चौका दो छक्का), जितेश गंगवार (21), अंकुश नागर (18) व शरद कुमार (नाबाद 10) ने योगदान दिया। एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब दिल्ली से अंश चौधरी ने सात ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 38 रन देकर तीन विकेट झटके। सार्थक वर्मा को दो विकेट जबकि जियाउल हक व विकास दीक्षित को एक-एक विकेट मिला। मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा के शरद कुमार को मैन आफ द मैच के तौर का पांच हजार नगद पुरस्कार व ट्राफी सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश यूबी मिश्र ने प्रदान किया। इससे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडे ने खेल का शुभारंभ किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com