रेप के आरोपी दाती महाराज ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका

नई दिल्ली : रेप के मामले के आरोपित दाती महाराज ने अग्रिम जमानत याचिका दाय। उन्होंने साकेत कोर्ट के सेशंस कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। पिछले 20 दिसम्बर को साकेत कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने दाती महाराज के खिलाफ वारंट जारी किया था। साकेत कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दाती महाराज ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है। पिछले 20 दिसम्बर को साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए दाती महाराज और उनके तीन भाइयों के खिलाफ वारंट जारी किया था। कोर्ट ने 23 जनवरी तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।

इसके पहले 17 नवम्बर को साकेत कोर्ट ने क्राइम ब्रांच के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि वे क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जाच से संतुष्ट नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि वह इस मामले में सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार करेगा। पिछले 12 अक्टूबर को भी कोर्ट ने क्राइम ब्रांच की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से मना कर दिया था। पिछले एक अक्टूबर को क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल की थी। करीब 300 पेजों के आरोप पत्र में क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 ,377 औऱ धारा 354 के तहत आरोपित बनाया है। पीड़ित द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के करीब 3 महीने बाद दायर चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज के भाइयों को भी आरोपित बनाया। क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज को गिरफ्तार किए बिना ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com