नई दिल्ली : चार दशकों से लोगों को अपनी अदाकारी से हंसाने और डराने वाले दिग्गज अभिनेता कादर खान की हालत काफी नाजुक हैं। उनका कनाडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। 81 वर्षीय अभिनेता को प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है, जिसकी वजह से उन्हें बाईपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है। उन्हें निमोनिया की भी शिकायत बताई जा रही है। यह जानकारी कादर खान के बेटे सरफराज ने दी है।सरफराज ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है।
उल्लेखनीय है कि कादर खान कई सालों से कनाडा में अपने बेटे सरफराज और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे हैं। आखिरी बार उन्हें 2015 में आई फिल्म ‘दिमाग का दही’ में देखा गया था। पिछले साल ही बेटे सरफराज ने कादर खान के घुटने की सर्जरी कराई थी। वह ज्यादा देर तक चल नहीं पाते थे। कादर खान डरते थे कि वह चलेंगे तो गिर जाएंगे। काफी समय से लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट हो रही है। प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी (पीएसपी) एक तरह का असामान्य मस्तिष्क विकार है जो शरीर की गति, चलने के दौरान बनने वाले संतुलन, बोलने, निगलने, देखने, मनोदशा और व्यवहार के साथ सोच को प्रभावित करता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal