अमिताभ बच्चन से तुलना करना ठीक नहीं : नवाजुद्दीन

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी तुलना अमिताभ बच्चन से किए जाने पर कहा है कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। कोई किसी को ओवरटेक नहीं कर सकता है। नवाज ने उनकी आगामी फिल्म ‘ठाकरे’ में उनके किरदार की तुलना रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में अमिताभ बच्चन के किरदार से करने पर कहा, ‘कोई किसी को ओवरशैडो नहीं कर सकता। मैंने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को ओवरटेक नहीं किया है।’ राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार’ में अमिताभ बच्चन ने सुभाष नागरे का किरदार निभाया था, जो शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से प्रेरित था। इस कारण ठाकरे फिल्म में नवाजुद्दीन की तुलना अमिताभ से की जा रही है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म ठाकरे के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं कोई बायॉपिक विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरे लिए उनका मेकअप लगाकर लुक अपनाना आसान था लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल था उनकी सोच को जीना। उनके किसी भी पहलू को साकार करना आसान नहीं था। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, उनके भाषणों को सरलता से बातचीत के लहजे में पेश करना। वह स्पीच नहीं देते थे, संवाद करते थे।’ उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में नंदिता दास के निर्देशन में सअदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित बॉयोपिक मंटो में भी नजर आए थे। इस फिल्म में भी नवाज के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com