पदक विजेता लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी हुए सम्मानित

लखनऊ : लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी मेमेारियल ओपन राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता मं 22 स्वर्ण, 18 रजत, 14 कांस्य पदक जीतकर लखनऊ टीम को पहला स्थान दिलाया। इन पदक विजेता खिलाड़ियों को एलडीए स्टेडियम अलीगंज के इंचार्ज गोपाल सिंह एवं बास्केट बॉल कोच सूरज श्रीवास्तव ने सम्मानित भी किया।

पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:-  स्वर्ण पदकः रिया चौहान, अनिकेत चौधरी, प्रदीप यादव, दिव्यांशी सिंह, श्वेता, सिद्धार्थ कुमार, पीहू साखिया, सत्यम यादव, अनिमेश विश्वकर्मा, विहान अग्रवाल, विहान आदित्य, रविन्द्र कुमार, श्रेयांश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, पावनी सिंह, जन्नत खान, मिहूल शुक्ला, प्रगनया सिंह, ओम शुक्ला, देवांश श्रीवास्तव, जैनब, अथर्व मिश्रा, रजत पदकः पलक चौहान, सौर्य कुमार,सैजी खान, सान्य अवस्थी, यशराज गुप्ता, युवराज जायसवाल, समृद्धि राय, नेवान दीक्षित, श्रेयांशी शुक्ला, अनवेश कुमार, वैष्णवी द्विवेदी, अनुज सिंह, आयुष्मिता पटेल, अक्षिता शाह, प्रथम अवस्थी, स्वर्णिमा तिवारी, शिवम वर्मा, राघवेन्द्र पाण्डेय, कांस्य पदक: शिवांश वर्मा, हरून्य सिंह, अभ्युदय विक्रम सिंह, यजत सिंह, अक्षत शाह, प्रतीक कुमार, वगीशा आलम, फातिमाह जहरा, बबीता वर्मा, नील यादव, विनायक गुप्ता, विशाल सिंह, रोहित चौधरी, श्रेयांश गुप्ता।

लखनऊ के स्कूली कराटे खिलाड़ियों ने जीते तीन पदक

लखनऊ : लखनऊ के खिलाड़ियों ने इंदौर में चल रही राष्ट्रीय स्कूली कराटे प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते. पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है.:- स्वर्ण: प्रशांत सिंह यादव -30 किग्रा, रजत: सक्षम राज -35 किग्रा, कांस्य: रितिक सोनकर -40 किग्रा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com