राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह कड़कड़ाती ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक मौसम का सबसे कम तापमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 85 फीसदी दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा, “शहर के अधिकांश इलाकों में सुबह दृश्यता 1500 मीटर रही
पालम इलाके में दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पाई गई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “शहर के ज्यादातर हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा. वहीं कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. कई स्थानों पर शीतलहर चलने के साथ आसमान साफ रहेगा.”
दिन में कोहरा छाया रहेगा. वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
बता दें कि शुक्रवार को मैदानी इलाकों में देश का सबसे ठंडा इलाका पंजाब का बठिंडा रहा, यहां पारा शून्य से नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड का प्रकोप बरकरार रहा और यहां का न्यूनतम तापमान रहा 3.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. ऐसा माना जा रहा है कि पहली जनवरी यानी मंगलवार के बाद शीतलहर से छुटकारा मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके बाद तापमान में इजाफा होगा और कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, इसके बाद घना कोहरा पड़ने का भी अनुमान.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal