1 – भारत क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है.
2 – 2014 के जनरल चुनाव में भारत में 54 करोड़ से ज्यादा लोगो ने मतदान किया जो जापान,अमेरिका,ब्रिटैन और ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी से कही अधिक है .
3 – दुनियाभर में लगभग ख़त्म हो चुका पारसी धर्म भारत में करीब 2500 सालो से शांति से रह रहा है और मौजूदा आंकड़ों में इनकी जनसँख्या क़रीब 60 हज़ार के आसपास है .
4 – भारत का दूसरा सबसे बड़ा धर्म इस्लाम है और दुनिया के किसी भी देश से सबसे ज्यादा मस्ज़िदें भारत में है जिनकी संख्या क़रीब 3 लाख हैं.
5 – भारत में होने वाले कुम्भ मेले को आसमान से वसतेलिते से देखा जा सकता हैं .
6 – तिरुपति बालाजी मंदिर में रोज़ाना 60 से 70 हज़ार भक्त दर्शन करने आते हैं जो दुनिया के किसी भी धार्मिक स्थल की तुलना में सबसे ज्यादा हैं .
7 – अमृतसर का स्वर्ण मंदिर रोज़ाना 1 लाख से ज्यादा लोगो को मुफ्त खाना खिलता हैं,जहाँ उनका धर्म और जाती का कोई भेद नहीं माना जाता हैं .
8 – भारत की कुल जनसँख्या की लगभग 40 प्रतिशत आबादी शाकाहारी हैं, जो दुनिया में शाकाहारी लोगो की संख्या में सबसे ज्यादा हैं.
9 – सिंधु घाटी सभ्यता भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक हैं. इसी सभ्यता ने दुनिया को फ़्लैश टॉयलेट से परिचित करवाया.
10 – अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा अंग्रेज़ीभाषा बोली जाती हैं जो कि भारत कि कुल आबादी का लगभग 13 करोड़ हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal