लखनऊ : आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लम्बित विभागीय जांचों को लेकर उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने हाल ही में संज्ञान लिया है। विभाग ने जांच अधिकारी को 15 दिन के भीतर जांच पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
आईपीएस अधिकारी अमिताभ के खिलाफ इस समय चार विभागीय जांच चल रही है। इनमें पहली जांच जुलाई 2015 और अंतिम जांच अक्टूबर 2016 में शुरू हुई थी। उनके खिलाफ चल रही सभी जांचों को लेकर शासन के गृह विभाग ने जांच अधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि दो नवम्बर को पत्र भेजा गया थाद्य इसमें साफ आदेश थे कि आईपीएस के खिलाफ चल रहे चारों जांच को एक माह में पूरा कर रिपोर्ट मुहैया करायी जाए। लेकिन अभी तक जांच अधिकारी द्वारा रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है। हालांकि इस प्रकरण में अवमानना वाद दायर है। प्रत्येक दशा में जांच पूरी कर 15 दिन में जांच आख्या शासन को भेजी जाए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal